
बकेवर/फतेहपुर । रसूलपुर बकेवर निवासी विश्राम सागर ने गांव के ही राजू व उसकी पत्नी मुन्नी देबी पर जबरिया उसके क्रय किए गए प्लाट पर अनाधिकृत कब्जा किए जाने की शिकायत पुलिस से की है । पुलिस से की गई शिकायत में विश्राम सागर ने बताया है कि उसने एक कच्चा मकान वर्ष 1972 में कलुवा पुत्र खुरभुर से जरिये रजिस्टर्ड बैनामा क्रय किया था । जब वह उस जमीन पर निर्माण कराने लगा तो राजू ने फर्जी तरीके से सिविल न्यायालय में वाद दाखिल कर दिया जहाँ से राजू मुकदमा हार गया ।
सिविल कोर्ट ने विश्राम सागर का स्वामित्व करार देते हुए राजू का दावा निराधार माना । अब राजू व उसकी पत्नी मुन्नी देबी अनाधिकृत रुप से उसकी क्रय किए गए प्लाट पर जबरिया कब्जा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं ।
विश्राम सागर का कहना कि राजू अपराधिक प्रवृत्ति का है और दबंगई के बल पर मेरे प्लाट पर कब्जा करना चाह रहा है और निर्माण कराने की नियत से ईंट आदि इकट्ठा कर लिया है । राजू की पत्नी मुन्नी देबी उसे फर्जी तरीके के ब्यभिचार करने का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी दे रही है । जिससे वह और उसका परिवार राजू उसकी पत्नी मुन्नी देबी व राजू की बेटियों से डरा हुआ है । विश्राम सागर ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से जबरिया कब्जा करने वाले दबंग राजू व उसकी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही कर अवैध कब्जा करने से रोकने की मांग की है । जिससे क्रय की गई जमीन पर वह निर्माण करा सके ।