
बिन्दकी/फतेहपुर । मामूली कहा सुनी में युवक के सिर में ईंट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहा इलाज के दौरान मौत हो गई । इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बंझोलवा गांव में सोमवार की दोपहर करीब मामूली कहासुनी में युवक ननकू निषाद उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र भैयालाल निवासी ग्राम केवटरा कोतवाली बिन्दकी जनपद फतेहपुर के सिर पर बंझोलवा गांव निवासी अर्जुन पुत्र प्यारे ने सिर पर ईंट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था । जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया था । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर किया था जहां पर देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई । इस मामले में मृतक की पत्नी संगीता देवी मंगलवार की सुबह अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोतवाली बिन्दकी पहुंची और पति की हत्या किए जाने की तहरीर पुलिस को दिया इस मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है ।
बताया जाता है कि सोमवार को मृतक ननकू निषाद निवासी केवटरा पड़ोसी गांव बंझोलवा गया था वहीं पर मामूली कहा सुनी में अर्जुन ने ईट मारकर गंभीर रूप से घायल किया था । मंगलवार की सुबह पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।