
बिन्दकी/फतेहपुर । आज मंगलवार को बिन्दकी नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिन्दकी में विद्या भारती कानपुर प्रांत द्वारा आयोजित 22वें प्रांतीय विज्ञान,गणित एवं संस्कृति महोत्सव 2024-25 का शुभारंभ किया गया । यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना सत्र में दीप प्रज्जवलन तथा पुष्पार्चन से हुआ । जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,विद्या भारती कानपुर प्रांत संगठन मंत्री रजनीश पाठक, विद्या भारती कानपुर प्रांत प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद जी मिश्रा, जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्रा,विद्यालय के प्रबंधक डॉ० एसके मिश्रा,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ,बांदा संभाग निरीक्षक शिवकरण जी, कानपुर संभाग निरीक्षक अजय कुमार दुबे,झांसी संभाग निरीक्षक भगवान सिंह जी, प्रांत सेवा प्रमुख शिव सिंह,विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह, वी आईपी रोड प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह,खागा प्रधानाचार्य गजेंद्र तथा अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य आचार्य निर्णायक उपस्थित रहे ।
मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने विद्या भारती के विद्यालयों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां के छात्र अधिक संस्कारवान होते हैं । कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि किताबों से हमारे जीवन पर पढ़ने वाले प्रभाव से अधिक प्रभाव हमारे संस्कारों तथा सांस्कृतिक विरासतों का होता है उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यालयों में नई सोच नई ताकि तकनीकी का विकास होता है । जो देश के विकास में बहुत सहायक है ।
कार्यक्रम की प्रस्तावकी प्रस्तुत करते हुए कानपुर प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री रजनीश पाठक ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण संरक्षण तथा अनेक नागरिक कर्तव्य हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को विद्यालय प्रबन्धक समिति द्वारा अंग वस्त्र श्री फल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख आचार्य देवेंद्र सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इसके पश्चात विज्ञान प्रदर्श तथा गणित प्रदर्शन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया जिन्हें विभिन्न अतिथि तथा निर्णायकों ने अवलोकित किया । आज के दिन विज्ञान प्रदर्श, गणित प्रदर्श, विज्ञान प्रश्न मंच, वैदिक गणित प्रश्न मंच, सांस्कृतिक प्रश्न मंच,गणित प्रयोग, विज्ञान प्रयोग, कथा कथन, पत्र वाचन तथा मूर्ति कला की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं ।