
– पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनों तस्करों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के करबिगवां ओवरब्रिज के पास पुल पर चेकिंग के दौरान गांजा तस्करों से मुठभेड़ हो गई । पुलिस टीम को दो संदिग्ध लोग एक स्कूटी पर आते दिखे । जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे रुकने के बजाय तेजी से स्कूटी मोड़कर भागने लगे । पुलिस ने करबिगवां ओवरब्रिज पुल से थोड़ी दूरी पर तस्करों की घेराबंदी की । खुद को घिरा देख गांजा तस्करों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी । जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों तस्कर घायल हो गए । जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए । पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई । महाराजपुर पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम को महाराजपुर क्षेत्र के करबिगवां ओवरब्रिज के पास पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्ध लोग आते दिखे । पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, तो वे रुकने के बजाय तेजी से स्कूटी मोड़कर भागने लगे । जिसके बाद पुलिस ने करबिगवां ओवरब्रिज पुल से थोड़ी दूरी पर तस्करों की घेराबंदी की । खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी । जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दोनों तस्कर घायल हो गए । पकड़े गए तस्करों में नरवल थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी नीरज पुत्र संजय व दूसरा मनीष पुत्र राजेश हैं । जिनके पास से लगभग सात किलो गांजा व दो अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । पुलिस ने घायलों को कस्टडी में लेकर सरसौल स्थित सीएचसी ले गई जहां दोनों घायलों का उपचार किया गया । पुलिस की पूछताछ में गांजा तस्करों ने बताया कि वह कौशाम्बी जनपद के सिराथू से गांजा लाकर अपने गांव में फुटकर बेचते हैं । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह व एसीपी चकेरी पूर्वी दिलीप कुमार सिंह सहित कई थानों को फोर्स पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई । इस संबंध में डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से लगभग 7 किलो गांजा बरामद किया गया है । आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है । तस्करों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है ।