
फतेहपुर । जनपद के नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों से प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर, नगर पालिका परिषद बिन्दकी एवं सभी नगर पंचायतों के ईओ द्वारा अपने क्षेत्र मे 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत (टाईड/अनटाईड फंड) प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यो की बिंदुवार जानकारी ली ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सप्लाई से सम्बंधित कार्यो को जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय कर स्टॉक रजिस्टर में अंकित अवश्य करें उन्होंने कहा कि पुराने मार्गों के नवीनीकरण के लिए जो प्रस्ताव प्राप्त हुए है कि जांच लोक निर्माण विभाग से कराने के निर्देश सम्बंधित ईओ को दिये । जिन नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों मे कूड़ा डंप है । इसका नियमानुसार कार्यवाही कर निस्तारण कराये । अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी को निर्देशित किया कि नगर पंचायतों मे जो हैंडपंप रिबोर्/नये लगाए जाने है कि प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराये । उन्होंने समस्त ईओ से कहा कि 15वें वित्त आयोग कि धनराशि का जो व्याज है । प्रस्तावित कार्यो को कराने मे यदि धन कि कमी आ रही है तो व्याज की धनराशि को सम्मिलित किया जाय ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेंद्र प्रताप,अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी, समस्त नगर पालिका परिषद /नगर पंचायतों के अध्यक्षगण, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे ।