
वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी के ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव में अपनी अलग छटा बिखेरेगा भव्य राम मन्दिर साथ ही जग मग रोशनी में रावण लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा । इस बार का दशहरा महोत्सव कुछ अलग दिखाई देगा । महिला सशक्तिकरण के चलते महिलाओं के प्रवेश के लिए सीता द्वार स्वागत करेगा और मीना बाजार की जगह सीता बाजार मे महिलाएं अपनी जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगी । बड़े बड़े तोरण द्वार भी मेले का जहाँ आकर्षण है । वही भव्य द्वार आवागमन में भी सुविधा जनक रहेंगे ।
दशहरा महोत्सव कमेटी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री/बिन्दकी विधायक के सौजन्य से मेले में किसानों के लिए मेला कुछ ज्यादा लाभकारी रहेगा उनके लिए किसान मेला आयोजित कर उन्नत किस्म के बीज भी मुफ्त में वितरित किए जाएंगे । मेले में दर्शकों की सुविधा के लिए वीआईपी पार्किंग व्यवस्था भी की गई है इसके साथ ही मेले में मेडिकल कैम्प भी आयोजित किया जाएगा । जिसमें फ्री हेल्थ चेकअप के साथ मुफ्त दवाईयां भी दी जाएगी । किसान मेले के लिए उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह ने स्थली निरीक्षण कर अमली जामा पहनाने के लिए विभाग को सक्रिय कर दिया है । मेला कमेटी के अध्यक्ष शिवम सिंह परिहार ने बताया कि श्रीराम मंदिर के उचाई 70 फीट है जो अपने आप भव्यता को दर्शाता है। कानपुर के कारीगरों द्वारा निर्माण किया गया यह भव्य श्रीराम मंदिर आपको अयोध्या जैसा आभास कराएगा ।