
– सीएचसी बिन्दकी कैंसर जांच मशीन लगने के बाद बना यूपी का पहला सरकारी अस्पताल
बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी नगर के सीएचसी में महिलाओं के स्तन कैंसर जांच की मशीन लग जाने के बाद यह यूपी का पहला सरकारी अस्पताल बन गया है स्तन कैंसर जांच मशीन का विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया ।
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक जय कुमार सिंह जैकी के प्रयास के बाद महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर की जांच की मशीन लग गई है । जिसका शुभारंभ बिंदकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह ने फीता काट करके किया ।
उन्होंने कहा कि इस मशीन के द्वारा स्तन कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच आसानी से हो सकेगी । उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश का यह पहला सरकारी अस्पताल है । जहां पर यह मशीन लगाई गई है । मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजीव नयन गिरी ने कहा कि जांच की विशेषताएं हैं कि कोई स्पर्श नहीं करेगा । कोई देखेगा नहीं कोई दर्द नहीं होगा कोई हानिकारक विकिरण भी नहीं होगा ।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि एक्शन कैंसर आज महिलाओं में कैंसर से होने वाली मृत्यु का प्रमुख कारण है । 17 में से एक महिला को अपने जीवन काल में स्तन की कोई न कोई समस्या होती है । इसलिए प्रारंभिक पहचान हो जाने के बाद उसका इलाज हो जाने से समस्या दूर हो जाएगी । उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पहचान अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है ।
इस मौके पर डॉक्टर पंकज अवस्थी, डॉक्टर बृजेश सिंह, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सिंह परिहार उर्फ शिवम सिंह परिहार ,राम कुमार साहू,अश्वनी पांडेय,सूजीत उमराव ,वेद वर्मा, राजेश उमराव ,जितेंद्र पटेल, अरविंद उमराव, राजेश कुमार, गोलू गुप्ता, अतुल द्विवेदी,वीरेंद्र गुप्ता,सोमवती निषाद ,प्रवेश उमराव, गुलजारी यादव, संदीप उमराव,पप्पू वर्मा,पप्पू सिंह राजेंद्र प्रताप सिंह,बछराज,मनीष कुमार, नन्ही, छोटू तथा मलखान सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।