
बकेवर/फतेहपुर । बरिगवां- दिलावलपुर रामगंगा निचली नहर के पुल की रेलिंग टूट जाने से कभी भी बडी दुर्घटना घट सकती है। रात के अंधेरे में कोई भी पुल से गुजरने पर दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवां सकता है । इसके पूर्व में इसी निचली रामगंगा नहर के अन्य टूटे रैलिंग वाले पुलो में हुई दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं । इसके बावजूद नहर विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग अपनी आंखे बंद किए किसी बडे़ हादसे का इंतजार कर रहा है । दिलावलपुर ,तिवारीपुर, लच्छीखेडा, मुरारपुर,बिजौली, कंधरपुर सहित कई गांवों के लोग इसी पुल से गुजरते हैं ।
पूर्व ग्राम प्रधान सूरजदीन वर्मा, किसान यूनियन के चंद्रपाल वर्मा, विशम्भर विश्वकर्मा, रामकृपाल विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रमीणो ने जिलाधिकारी से पुल के मरम्मतीकरण व रैलिंग बनवाए जाने की मांग की है जिससे सम्भावित दुर्घटनाओं से यहां से आवागमन करने वालों को जान जोखिम से बचाया जा सके ।