
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 सरसौल ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई । हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हाइवे से बाहर खड़ी करवाया और यातायात चालू करवाया ।
जानकारी के मुताबिक कानपुर निवासी अशोक सचान अपने साथी जय प्रकाश यादव के साथ रविवार की शाम कानपुर से फतेहपुर जा रहे थे । तभी सरसौल ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । जिससे कार पलटी खाकर डिवाइडर पर चली गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और उपचार के लिए सरसौल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।