
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल गांव में अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बना लिया । चोरों ने दुकानों से करीब एक लाख नगदी चोरी कर ले गए । सुबह होने पर पीड़ित दुकानदारों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गईn। जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के सरसौल निवासी राकेश गुप्ता ने बताया कि कस्बा में मकान है । मकान के नीचे चूनी-चोकर की दुकान है । रविवार की शाम दुकान के शटर में ताला लगाकर सोने चले गए । सोमवार सुबह दुकान खोली तो उसने देखा की बक्सा खुला पड़ा है । राकेश ने बताया की गुल्लक से लगभग तीस हजार की नगदी चोर चुरा ले गए । इधर-उधर छानबीन की की गई तो पता चला कि चोरों ने बगल की दीवार पर सेंध लगाकर दुकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोरों ने पड़ोस के ही रहने वाले विनय जायसवाल की दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश हुए और चोरों ने बक्सा चोर चुरा ले गए ।
विनय ने जानकारी देते हुए बताया कि बक्सा में जरूरी कागजात व लगभग 71 हजार रुपये रखे थे । पीड़ित ने बताया कि उसके बेटे आयुष की तबियत खराब है । जिसका इलाज पीजीआई में चल रहा है । उसने इलाज के लिए रुपये इकट्ठा किए थे जो चोर चुरा ले गए ।
वही सरसौल के ही नगरा गांव निवासी अरविंद पाल ने बताया कि वह रात में खेतों की रखवाली कर रहा था । तभी रात को करीब 3 बजे से तीन से चार लोग खेतों की तरफ आते दिखे । तभी वह डंडा लेकर उनकी तरफ दौड़ा तो उसने कट्टे से फायर किया जिससे उसको चोटें आईं हैं । वही पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला सरसौल स्थित बीआरसी स्कूल की दीवार काट कर चोर आए और वारदात को अंजाम दिया है ।