
फतेहपुर : आज डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल अध्यक्ष उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा जनपद फतेहपुर भृमण के दौरान लोकनिर्माण विभाग निरीक्षण भवन में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गयी ।
बैठक में के0एस0मिश्र जिला समाज कल्याण अधिकारी,सुश्री शालिनी जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबंधक अनुगम, श्री आर0एस0 वर्मा जिला सूचना अधिकारी, फतेहपुर उपस्थित रहे ।
मा0 अध्यक्ष जी ने निर्देशित किया कि निगम द्वारा संचालित स्वतः रोजगार योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के पास नवयुवकों को बैंकों के माध्यम से वित्त पोषित कराया जाये । प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कुल चयनित 62 ग्रामो में से 18 ग्रामो को धनावटन शीघ्र कराया जा रहा है । अवशेष 42 ग्रामो की वी0डी0पी0 जिला स्तरीय समिति से अनुमोदित करा के प्रस्ताव निगम मुख्यालय को भेजा जाये । प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के ग्रामो का चयन भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति बाहुल्यता के आधार पर किया गया है । इस लिये सभी विभागों के अधिकारीगण स्पेशल कम्पोनेंट प्लान के अंतर्गत आवंटित बजट से इन चयनित ग्रामो को प्राथमिकता पर संतृप्त कराया जाये । उन्होंने जानकारी दी कि अनुसूचित जाति के व्यक्तियो से सम्बंधित योजनाओं को भारत सरकार द्वारा PM AJAY के अंतर्गत क्रियांवित कराये जाने के सम्बंध में कार्यवाही प्रक्रिया धीन है ।
जनपद फतेहपुर के भारतीय जनता पार्टी के पक्षाधिकारीगण द्वारा मा0 अध्यक्ष जी का स्वागत किया गया एवं अनुसूचित जाति के व्यक्तियो की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराये जाने का अनुरोध किया गया ।