
फतेहपुर । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह रज्जू भैया एवं ग्रामीणों ने आज कलेक्ट पहुंचकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि सन 2001 में हरिजन आबादी में आवंटित हरिजन के पट्टो के कब्जे के संबंध में जानकारी दी ।
उन्होंने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत तहसील खागा में वर्ष 2001 में हरिजन आबादी के नाम से सुरक्षित भूमि गाटा संख्या तत्कालीन प्रधान के द्वारा आवास हेतु 175 पात्र व्यक्तियों को पट्टा दिया गया था । जो तहसील प्रशासन द्वारा स्वीकृत है । परंतु आज तक उक्त भूमि पर किसी भी पत्ता धारक को कब्जा नहीं दिया गया । कुछ लोग अवैध रूप से भूमि पर कब्जा कर खेती कर रहे हैं । मेरे द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी भूमि की पैमाइश करके छोड़ देते हैं । कब्जदार कब्जा कर लेते हैं । परंतु पट्टाधारकों के अनुरोध के बाद भी उनको प्लाट आवंटित नहीं किया जा रहे हैं । जिसकी शिकायत आपके कार्यालय में व मुख्यमंत्री पोर्टल पर वह संपूर्ण समाधान दिवस में भी कई बार की जिनकी शिकायत की गई थी । इन सभी शिकायतों पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा भ्रामक रिपोर्ट देकर निस्तारित कर दिया जाता है और अधिकारियों को भ्रमित किया जाता है । जिलाधिकारी से मांग है कि उक्त भूमि पर पत्ताधर को व उनके वारिशों को प्लाट आवंटन कराकर कब्जा दिलाया जाए ।
इस मौके पर हरिश्चंद्र, श्रीनाथ, सखटू, राम रूप, इंद्रजीत, वीरेन, कलावती देवी, सियाराम देवी, केला देवी, निक्की देवी,सविता देवी ,पूनम देवी आदि लोग मौजूद रहे ।