
फतेहपुर । आदर्श अधिवक्ता संगठन की ओर से क्षत्रिय अधिवक्ता बन्धुओं की एक बैठक सुरेंद्र प्रताप सिंह गौतम एडवोकेट के चेंबर में सिविल कोर्ट परिसर में संपन्न हुई । जिसमें क्षत्रिय अधिवक्ताओं की चयन समिति जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में सचिव पद पर राम कुमार सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।
जिसमें समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे । सर्वसम्मति से जितेंद्र सिंह गौतम एडवोकेट को आदर्श अधिवक्ता संगठन की ओर से सचिव एवं महामंत्री पद हेतु प्रत्याशी की घोषणा राम कुमार सिंह वरिष्ठ अध्यक्ष के द्वारा की गई । जितेंद्र सिंह गौतम एडवोकेट सचिव पद पर गया प्रसाद दुबे एडवोकेट के साथ जो अध्यक्ष का चुनाव आदर्श अधिवक्ता संगठन के प्रत्याशी है इसके साथ चुनाव मिलकर लड़ेंगे । जितेंद्र सिंह गौतम के सचिव पद पर अधिवक्ता संघ संगठन की ओर से प्रत्याशी घोषित होने पर नरोत्तम सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह गौतम, जितेंद्र बहादुर सिंह,धनराज सिंह इंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह गौतम, रमेश सिंह भदोरिया,अमर सिंह गौतम,रामराज भदोरिया, प्रदुम सिंह चंदेल,ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया,अजीत सिंह राठौड़,रामकरण सिंह परिहार ,अभय प्रताप सिंह, सुरेंद्र सिंह भदोरिया, अमर सिंह रैना सहित सैकड़ो अधिवक्ताओं ने जितेंद्र सिंह गौतम एडवोकेट को फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया और प्रसन्नता व्यकत की । जितेंद्र सिंह गौतम के प्रत्याशी घोषित होने पर समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिला ।