
फतेहपुर । घर पर चारपाई में लेटी बुजुर्ग महिला को जहरीले सर्प ने काट लिया । जिस महिला की मौत हो गई । पति की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा चौकी के कमालपुर बिलंदा निवासी राम सिंह पुत्र गोपाल ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बतायाकि सोमवार की शाम खाना खाकर पत्नी रामसखी(62) घर पर लेटी थी । रात्रि लगभग 11 बजे जहरीले साँप ने बुजुर्ग महिला को काट लिया । परिजन जब तक इलाज के लिए ले जाते तब तक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी । मौत की खबर सुनते ही बेटी पित्तन देवी, गोरकी देवी, अनार देवी का हाल बेहाल रहा ।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मृतका के पति ने तहरीर दी है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।