
फतेहपुर । भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश काशी प्रांत के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा । जिसमें डीएपी की कालाबाजारी पर रोक व पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने, नहर के सिल्ट सफाई तथा टेल तक पानी पहुंचाने के साथ निराश्रित पशुओं से फसल के नुकसान से बचाव, क्रय केंदो का आवश्यकता सम्बंधित कई मांगे की गई ।
किसानो की डीएपी खाद की पूर्ति क्रय मूल्य 1350 रुपए से अधिक मूल्य 1500 रुपए से 1700 रुपए अदा करना पड़ रहा है । जो कि न्याय उचित नहीं है । नहरो में सिल्ट सफाई न होने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही जिससे फसलों को नुकसान पहुंच रहा है । निराश्रित पशुओं की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है,इसके कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है । जिससे कि किसान परेशान है इसलिए भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश काशीपुर आपसे मांग करता है कि निराश्रित पशुओं के लिए चारागाह के माध्यम से फसलों की बर्बादी बढ़ाने की व्यवस्था कारण रोज से बचाने हेतु उचित प्रबंध किया जाए ।
क्रय केंद्र निर्धारण आवश्यकता अनुसार किसान हित में हो क्रय केंदो को पारदर्शी हुआ । भ्रष्टाचार मुक्त रखते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों के धान की खरीद की जाए । सिंचाई हेतु नहरो व राज बाहो की सिल्ट सफाई पर टेल तक पानी पहुंचाने की पूर्ण व्यवस्था निकली गंगा नहर में बने झालो का जीर्णोद्धार तथा बंधे हुए सिंचित क्षेत्र के लिए अतिरिक्त राजबाहों का निर्माण कार्य कराया जाए ।
जिससे फसलों की सिंचाई समय पर हो सके। निष्पक्ष निस्वार्थ रूप से किसानो को उचित मूल्य पर पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराकर खाद की कालाबाजारी को पूर्ण रोकथाम करते हुए समस्या का निस्तारण किया जाए ।
इस अवसर पर गौरव सिंह पटेल,अमित सिंह,राजकरण सिंह,छेदी लाल,घनश्याम,डॉक्टर उदय प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, सूरज सिंह, अशोक कुमार,भास्कर सिंह, मुन्ना अभिमर्दन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।