
फ़तेहपुर । जनपद में विगत वर्षों की भांति लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन की तत्वाधान से लौह पुरुष की 149वीं जयंती के उपलक्ष्य में सदभावना अखण्ड सरदार बल्लभ भाई पटेल विशाल रथ यात्रा का चार दिवसीय आयोजन किया जा रहा है ।
यात्रा आगामी 21 अक्टूबर को पटेल नगर से नउआबाग, अल्लीपुर, कुंवरपुर मोड़,बडोरी,मलवा,कल्याणपुर, मुरादीपुर, चौडगरा, औंग, खदरा, करचलपुर, टिकरा, देवमई, दिलावरपुर, लक्षीखेड़ा, शकूरा, जहानाबाद,कलाना,अमौली,आजमपुर गढ़वा,रोटी चौराहा,सहीमलपुर, खजुहा,बिन्दकी,फरीदपुर मोड़,भवानीपुर,जोनिहा, सहिली, त्रिलोकीपुर से वापिस फतेहपुर आएगी ।
वही 24 अक्तूबर को पटेल नगर से वर्मा चौराहे,लोधिगज, थरियांव, महिचा मंदिर, खागा, कठरिया, रक्ष्यपुर, खखरेरू, शिवपुरी, घाता से फ़तेहपुर वापसी होगी ।
वही आगामी दिन पटेल नगर से बाकरगंज,सातमील,असनी,लालगंज, गुरबक्श गंज,बछरांवा,मोहनलालगंज से लखनऊ यात्रा जाएगी । जहां छात्रों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । इसके बाद 31 अक्तूबर को यात्रा पटेल नगर से पत्थरकता चौराहा,सदर अस्पताल,जवालागंज से वर्मा तिराहा,देवीगंज , राधानगर से जोनिहा चौराहा,नई तहसील, अवंति बाई चौराहे से लाल बहादुर शास्त्री चौराहे से कचहरी होते हुए पटेल प्रतिमा स्थल तक यात्रा का समापन होगा ।