
फतेहपुर । ठगी पीड़ित जमकर्ता परिवार ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि चिट फंड कंपनियों से पीडितों का भुगतान (BUDS ACT 2019) को भुगतान पटल की स्थापना के संबंध में कि ठगी पीडित परिवार संगठन के दुबारा जिले के प्रत्येक निवेशको का भुगतान करवाने हेतु नहर कालोनी परिषर फतेहपुर में 1 सितंबर से अनिश्चित कालीन आंदोलन रात दिन चल रहा है ।
जिसकी सूचना आंदोलन शुरूआत में जिले के शासन प्रशासन को दी जा चुकी है, जिसमे आश्वासन दिया गया था कि जो भी जिले स्तर से पीड़ितों के लिए जो सुविधा होगी किया जाएगा। जैसे पानी साफ सफाई,शौचालय,विजली स्वास्थ्य एवं प्रतिदिन अधिकारियों द्वारा धरना स्थल सरकार को प्रतिदिन औगत कराएंगे । लेकिन ऐसा नहीं हुआ व पीड़ितों कि उपेक्षा एवं पीडित जनता के साथ धोखा अन्याय है कुछ अधिकारी एवं पुलिस के द्वारा पीड़ितों को आंदोलन समाप्त कराने के लिए धमकाया भी गया । लेकिन पीड़ितों में अधिकतर गरीब, मजदूर किसान और महिलाए अपना आंदोलन जारी सखा आज 15 अक्टूबर को लगातार 45 वे दिन भी पड़ित परिवार उपेक्षा का शिकार है । जिलाधिकारी से अपील की गई कि जिले कि पीडित जनता को जिले स्तर से जो भी व्यवस्था हो सकती है,पीड़ितों को कराया जाए अन्यथा पीड़ितों के साथ अगर अनहोनी होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी जिले के शासन -प्रशासन की होगी । पीड़ित परिवारों की निम्नवत माँगे है उनको गंभीरता से लेते हुए अविलंब पूरा किया जाए न्याय हित एवं जनता हित में होगा ।
(BUDS ACT 2019) अनियमित जमा योजनाए पाबंदी अधिनियम 2019 के तहत पूर्व की भाति भुगतान पटल की स्थापना की जाए एवं पद पट्टिका लगाई जाए लिखित में आदेश हो । प्रत्येक जमकर्ता का दावा फॉर्म जमा करके रिसीविंग दी जाए। धरना स्थल पर साफ-सफाई,पानी बिजली, शौचालय एवं श्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए क्योकि महिलाओं की भी संख्या रहती है । धरना स्थल से प्रत्येक दिन अधिकारियों द्वारा ज्ञापन लेकर सरकार को अवगत कराया जाए। पूर्व में जमा भुगतान आवेदन कितने हुए उन पर क्या कार्यवाही हुई उसकी जानकारी दी जाए । पुलिस प्रशासन द्वारा निर्दोष अभिकर्ताओं को प्रताडित न किया जाए उन सुरक्षा की जाए क्योकि प्रताड़ना से डिप्रेशन का शिकार हुए और मौते भी हुई । इसलिए पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा किया जाए । जिन कंपनियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज है । उनको BUDE ACT 2019 के तहत मुकदमा करके ठगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए । जिले में फिर से फर्जी कंपनियो द्वारा जनता को लूटने का काम जारी है । जिन्हे चिन्हित करके बंद कराया जाए जनता को ठगी से बचाया जाए ।