
रिपोर्ट – मानव कुमार
गिरवां/बांदा । स्थानीय एक महिला पत्रकार को फोन पर अभद्रता के साथ धमकाने वाले दबंग के खिलाफ शीघ्र ही जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का एक प्रतिनिधिमण्डल बांदा जाकर कमिश्नर से मुलाकात कर मुकदमा पंजीकृत कराकर कडी कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन देगा ।
यह जानकारी देते हुए जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव रवीन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि गिरवां थानाध्यक्ष राकेश तिवारी व चौकी प्रभारी खुरहंड को महिला पत्रकार माया तिवारी ने अश्लील गालीगलौज कर जान से धमकी देने वाले दबंग के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था तथा फोन पर धमकाने वाली वायस रिकार्डिंग भी सुनाई थी । इसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई । फोन पर अश्लील गाली गलौज करने वाला दबंग अपने आप को लखन कालोनी अतर्रा का निवासी बताता है ।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि जरुरत पडी तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलकर मामले को अवगत कराया जाएगा ।
महिला पत्रकार का आरोप है कि उसे धमकाने वाला दबंग को थानाध्यक्ष राकेश तिवारी व चौकी प्रभारी खुरहंड का भी बरदहस्त प्राप्त है जिसकी वजह से कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है । इसी के चलते थानाध्यक्ष राकेश तिवारी महिला पत्रकार से हीलाहवाली कर रहा है । महिला पत्रकार का कहना है कि थानाध्यक्ष राकेश तिवारी कहते हैं कि अगर मामला दर्ज करना है तो पुलिस अधीक्षक से आदेश करवा कर लाओ ।