
रिपोर्ट – मानव कुमार की खास रिपोर्ट
नरैनी/बांदा । विकास खंड नरैनी के ग्राम तेरा सडकमार्ग निर्माण, शहीद स्मारक व शहीद द्वार निर्माण के लिए चल रहे क्रमिक अनशन में सहभागिता करने आई जनता दल यूनाइटेड महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को आडे हांथों लिया ।
आज द जनता दल यूनाइटेड की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन की ये हरकत ठीक नहीं है । दूसरे दिवस भी कोई अधिकारी या कर्मचारी ने इस मामले को संज्ञान नहीं लिया । यह बहुत ही शर्मनाक बात है । विकास खण्ड नरैनी के ग्राम तेरा के अंतर्गत शहीदों के मजरे तक 3 किमी0 सडक मार्ग, शहीद द्वार व स्मारक बनवाने हेतु मांग को लेकर अशोक लाट में चल रहे क्रमिक अनशन के द्वितीय दिवस शालिनी सिंह अनशनकारियों हौशला आफजाई करने आई ।
तहसील अतर्रा अन्तर्गत ग्राम महुटा के अंश मजरा,पाण्डेय पुरवा के निवासी ने बताया कि इस मजरे की आवादी मे लगभग 500 वोटर से अधिक है । यहां से वर्तमान में 7 जवान आर्मी मे अपनी सेवाये दे रहे है जो देश की सरहदों की रक्षा करते है । दो जवान स्व० रामबहोरी मिश्र शहीद वर्ष 2017 व दूसरे स्व० चिन्तामणि पाण्डेय (सी०आर०पी०एफ०) शहीद वर्ष 2024 में शहीद हो चुके हैं । भाजपा के दो पूर्व सांसद एवं दो पूर्व विधायकों ने मजरे तक जाने वाले संपर्क मार्ग 3 किमी0 के कच्चे रास्ते (सड़क) को पक्का मार्ग बनवाने का वादा एवं मौके पर जाकर दो-दो बार आश्वासन दे चुके है । साथ ही शहीद स्थल एवं स्मारक बनवाने का भी पूरा आश्वासन दिया । लेकिन वादा खिलाफी कर इन जनप्रतिनिधियों ने आज तक उक्त शहीदों के मजरे की उपेक्षा की । जिससे मजरे के निवासी अत्यधिक आहत है और सीधे प्रशासन से क्रमिक अनशन के माध्यम अनुरोध को विवश है ।
यह भी अवगत कराया गया है कि 03 अगस्त 2022 को मुख्य अभियन्ता (पी0डब्ल्यू0डी०) चित्रकूट धाम मण्डल द्वारा इस मार्ग का पक्का कराने हेतु आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 1.67 करोड़ का स्टीमेट बनाकर मुख्य अभियन्ता (पी0डब्ल्यू0डी0) को भेजा गया था । जिसकी फाइल आज तक धूल फांक रही है । जिसमें आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी ।
पाण्डेय पुरवा तेरा ब,महुटा के शहीदों के गाँवों के ग्रामीणों का दर्द है कि आजादी के 77 वर्षों के बाद भी शहीदों के सम्मान में सड़क के बिना,दलदल मे जिन्दगी जीने को ग्रामीण विवश है ।लगभग 500 ग्रामीण व मजदूर की जिंदगी बरसात के चार माह तक गांव मे कैद हो जाती है ।
उन्होंने कहा कि वे भीख नहीं मांग रहे हैं । बच्चों की शिक्षा एवं भविष्य अंधकार मे है । मरीजों एवं गर्भवर्ती स्त्रियों को मुर्दे के जैसा खाट पर लिटवाकर ले जाने का मजबूर रहते है । पाण्डेय पुरवा, शहीदों का मजरा, की सड़क बनावने का आदेश दिया जाना न्याय हित में आवश्यक है ।
आज धरना में शशिकांत पांडे बुद्धि विलास पांडे रूपेश पांडे दिनेश मिश्रा पलक पांडे मनोज पांडे आदि ने बैठकर अपनी आवाज बुलंद किया ।
यूनाइटेड जनता दल महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह ने संवाददाता माया तिवारी से एक अनौपचारिक वार्ता में बताया कि इस मामले को लखनऊ में जाकर उठाएगी और जिला प्रशासन व यहाँ के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर आवाज बुलंद करेंगी ।