
– छह बाइकों समेत अबैध तमंचा व कारतूस भी हुआ बरामद
फतेहपुर । थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अर्न्तजनपदीय दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है । जिनके पास से चोरी की 06 मोटरसाइकिल व एक अवैध तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद भी बरामद किया गया है ।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की छः मोटरसाईकिल चोरी की व एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर के दो नफर शातिर शीनू सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम अड़ारूपुर मजरे बैगांव थाना सुल्तानपुरघोष फतेहपुर उम्र 28 वर्ष व हिमांशू कुमार पुत्र दयाराम रैदास निवासी मडईहार मजरे बैगांव थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर उम्र 20 वर्ष को मधुकरी आश्रम वहद ग्राम नौबस्ता से गिरफ्तार कर स्थानीय थाना सुल्तानपुर घोष पर सुसंगत धाराओं सहित आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, उ0नि0 उत्कर्ष मिश्रा, उ0नि0 दिलीप कुमार,उ0नि0 आकाश मिश्रा, हे0का0 संदीप कुमार, हे0का0 ओमप्रकाश पाण्डेय, हे0का0 पकंज त्रिपाठी, कां0 रणवीर सिंह,कां0 धनंजय सिंह, कां0 अभिषेक मौर्या, कां0 राजेश कुमार, कां0 इन्द्रवीर सिंह रहे ।