
फतेहपुर । शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आदि काव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकी जी की जयन्ती जनपद में भव्य रूप में मनाई गई । श्रीराम, हनुमान जी के मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण के साथ ही रामायण का पाठ हुआ । महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंदिरों में अनवरत रामायण पाठ,भजन और भक्तिमय लोकगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महर्षि बाल्मीकि विश्व के आदि कवि हैं ।जिनके द्वारा रचित रामायण विश्व के आदि ग्रंथ के रूप में आज भी पूज्यनीय है । जो व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्रीय मूल्यों के निर्माण में वैश्विक स्तर पर मार्गदर्शन का आधार है ।
महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण सामाजिक मूल्यों,मानव मूल्यों एवं राष्ट्र मूल्यों की स्थापना का आदर्श है । बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों,सामाजिक मूल्यों व राष्ट्र मूल्यों के व्यापक प्रचार – प्रसार व जन सामान्य को इससे जोड़ने के लिए महर्षि वाल्मीकि, श्री राम, हनुमान जी से संबंधित मंदिरों पर दीप प्रज्वलन, दीपदान के साथ साथ वाल्मीकि रामायण का पाठ कराया गया है, जिसके क्रम में नगर पालिका परिषद सदर, बिन्दकी समस्त नगर पंचायतो के मंदिरों में बाल्मीकि रामायण का पाठ कराया गया ।