
रिपोर्ट -मानव कुमार
नरैनी/बांदा । गरीब न्याय के लिए 4 महीने से दर-दर पीड़ित भटक रहा है । मामला नरैनी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पथरा का है । पीड़ित श्रवण कुमार केवट ने बताया कि मेरा बृजेश केवट ने पिता जी के मरने के बाद पूरे घर में कब्जा कर रखा है मेरी पत्नी और बच्चों को घर में रहने नहीं दे रहे 4 महीने से लगातार अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हूं लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ना ही मुझे मेरा हिस्सा दिलाया जा रहा है दूसरे के घर में रहकर जीवन यापन कर रहे हैं । पीड़ित का यह भी कहना है कि लेखपाल तहसीलदार बार-बार फर्जी रिपोर्ट लगा रहे हैं । प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि न्यायिक जांच कर मेरा हक मुझे दिलाने की कृपा करें तो महान दया होगी ।
सूचना मिलते ही नरैनी तहसील जाकर एसडीम नरैनी फोन के माध्यम से बात करके पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिया ।