
बकेवर/ फतेहपुर । थाना कस्बा बकेवर के अंतर्गत एक गारमेंट्स दुकानदार की बाईक दुकान के बाहर से चोरी हो गई । पीड़ित ने जिसकी सूचना तुरंत बकेवर थाने में दी । मोहम्मद निसार पुत्र मुन्नू निवासी रामपुर बकेवर ने बताया कि उसकी साड़ियों की दुकान बकेवर थाने के करीब है । घटना रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे है जब उसकी बाईक जो कि थाने परिशर में बने आवासों के करीब खड़ी थीं । जो कि अज्ञात चोर उठा ले गए । थाना प्रभारी निरीक्षक कान्ती सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की तहरीर मिली है,कार्यवाही की जाएगी ।