
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र में बरिगवां रामगंगा निचली नहर में गत दिवस मिले शव की 24 घंटे में हो गई । जुगराजपुर बिठूर थाना शिवली जनपद कानपुर निवासी ओम प्रकाश उर्फ गुड्डू 40 वर्ष पुत्र सिपाही लाल चार दिन पहले गुम हुआ था । जिसकी गुमशुदगी थाना शिवली कानपुर में मृतक के परिजनों ने दर्ज कराई थी । जिसका शव बीती शाम नहर से बकेवर पुलिस ने बरामद किया था ।
थाना प्रभारी निरीक्षक कांती सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद डीसीआरबी के माध्यम से समस्त थानों को जानकारी, इस्तहार व समाचार पत्रों के माध्यम से 24 घंटे के अंदर पहचान हो गई ।