
बिन्दकी/फतेहपुर । एक साप्ताहिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता की माता जी का लम्बी बीमारी के चलते गत दिवस निधन हो गया ।
गत दिवस 20 अक्टूबर 24 को लम्बी बीमारी के चलते साप्ताहिक समाचार पत्र के जिला संवाददाता राजू यादव की माता जी आरती देवी उम्र 57 वर्ष पत्नी राम सजीवन यादव निवासी तहसील के पीछे नई बस्ती बिन्दकी का निधन हो गया है ।
पत्रकार की माता जी के निधन की खबर सुनकर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक व पत्रकार उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो कर श्रृद्धांजलि अर्पित किया ।