
फतेहपुर । प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बताया 18 अक्टूबर 2024 द्वारा चर्तुथ चरण के प्रवेश हेतु जनपद फतेहपुर के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त रह गयी सीटों के लिए पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थियों से प्रवेश प्रकिया सम्पन्न करना है ।
जनपद के समस्त इच्छुक आवेदित अभ्यर्थी कल 22 से 29 अक्टूबर 2024 को दोपहर दो बजे तक नोडन संस्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन पत्र जमा कर सकते है । उक्त आवेदनो से जनपद के समस्त संस्थानों में रिक्त सीटों पर चयन की कार्यवाही वाल्क इन सिद्वान्त के अनुसार राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उ०प्र० लखनऊ के निर्देशानुसार किया जायेगा ।
जनपद के राजकीय आई०टी०आई में टाटा टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित, फाउन्ड्रीमैन,पेन्टर,वेल्डर,प्लम्बर एवं महिलाओं हेतु ड्रेसमेकिंग, फैशन टेक्नोलॉजी,स्विंग टेक्नोलॉजी,कास्मेटोलॉजी, व्यवसायों में अधिक सीटें रिक्त है आवेदन फार्म नोडल संस्थान के प्रवेश लिपिक राजेश कुमार सिंह के पटल से प्राप्त एंव जमा कर सकते है अभ्यर्थी समस्त मूल प्रमाण पत्र साथ लेकर आयें ।