
फतेहपुर । हर्ष लालवानी, जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ, हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खागा में कैम्पस प्लेसमेंन्ट शिविर व कैरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा । कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन होना चाहिए । कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर में क्वेस कोर्प लिमिटेड द्वारा-टाटा मोर्टस,पन्तनगर हेतु आई. टी. आई. (दो वर्षीय टेड) उर्तीण,आयु 18 से 23 वर्ष के पुरुष / महिला अभ्यर्थियो का रू 11558 प्रतिमाह वेतन एवं ग्लोबल ऑटोटेक लिमिटेड,नोएडा हेतु आई.टी.आई. (सभी ट्रेड)/ डिप्लोमा (सभी टेड) उर्तीण आयु 18 से 28 वर्ष के पुरुष अभ्यर्थियो का रु. 13500 प्रतिमाह वेतन के लिये चयन कर सेवायोजित किया जायेगा । इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं ।