
कानपुर । कानपुर के ग्राम पंचायत शीशूपुर नौगवां में मंगलवार को वाईजीएस लाइब्रेरी का उद्घाटन जिला मंत्री विनय मिश्रा ने फीता काट कर किया । लाइब्रेरी का शुभांरभ करते हुए मुख्य अतिथि विनय मिश्रा ने कहा कि बच्चों को कंप्यूटर लाइब्रेरी से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । उन्होंने कहा कि गांव की लड़कियां दूर गांव में पढ़ने के लिए जाती थी अब गांव में पढ़ने को मिलेगा ।
भाजपा नेता अजय सिंह ने बताया कि नौगवां गांव में भतीजे यश प्रताप सिंह की यादों में यश जीनियस स्टूडेंट लाइब्रेरी प्रतिष्ठान का शुभारंभ हुआ है ।
इस मौके पर रानू शुक्ला भाजयुमो नेता, संजय सिंह, विजय बहादुर सिंह,विजय द्विवेदी,मुनेश सिंह चौहान, सतीश अवस्थी, कमल सिंह, अमन शुक्ला, मनीष विश्वकर्मा, जय प्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।