
फतेहपुर । थरियांव थाना क्षेत्र में मछली लेने को लेकर दुकानदार से मामूली बात विवाद को लेकर दबंगो ने दुकान को आग के हवाले कर दिया । जहाँ चिकन समेत दुकान के अन्दर रखा हजारों का सामान जलकर हुआ खाक हो गया । वही विरोध करने पर महिला को जान से मारने की धमकी देते हुई आरोपी मौके से फरार हो गए अब पीड़ित ने थाने में गुहार लगाई है ।
थरियांव थाना क्षेत्र के मीसा गाँव निवासी सुनीता देवी पत्नी रामकुमार पासवान ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि मेरे पति गाँव बाहर मटन चिकन,मछली की दुकान रखे हुए हैं,तभी गाँव का ही रहने वाला युवक दिनेश कुमार ने समान लेने को लेकर बात विवाद हो गया । जिससे मेरे पति को रास्ते मे धमकी दे दे रहा था कि समान अगर मुझे कम रेट में ना दिया तो समझे रहना और मरना पीटना शुरू कर दिया । फिर दुकान में आग लगाने की बात करते हुए आरोपी घर चला गया । तभी दुकान मालिक रामकुमार घर आ कर सो गया और जब सुबह जब दुकान पहुंचा तो देखा कि किसी ने दुकान में आग लगा दी हैं और सारा समान व मछली और मुर्गा रखे थे, जो जल कर राख हो चुके हैं ।
वही थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही हैं ।