कानपुर । बौसर स्थित उषा पापुलर इंटर कालेज में विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर इंटरेक्ट क्लब के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें करीब 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी विद्यार्थी ने जागरूक करते हुए बताया कि पोलियो एक जानलेवा बीमारी है । दुनियाभर में इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक बढ़ाने के लिए हर साल 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है । यह दिन पोलियो को समाप्त करने के वैश्विक प्रयासों पर प्रकाश डालता है । इस दिवस के माध्यम से हर बच्चे को इस वायरल बीमारी से बचाने के लिए पोलियो टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाता है । इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली । कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका स्वपिल विद्यार्थी के द्वारा पोलियो उन्मूलन में सहभागी बनने के लिए शपथ दिलाई गई ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसएस प्रजापति,प्रांजुल कुमार,विपिन तिवारी,पवन द्विवेदी,प्रदीप यादव, अनिल साहू, प्रखर कुमार स्वपिल विद्यार्थी, शिवांगी कुशवाहा, प्रभा साहू, वैशाली शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।