कानपुर । हाथीपुर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल विकास परियोजना सरसौल के अंतर्गत निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें 11 से 19 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई ।
डॉ. पूनम सिंह मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीपुर द्वारा किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गई किशोरियों को स्वस्थ रहने हेतु एनीमिया से बचने एवं कमी को पूर्ण करने हेतु स्वास्थ्यवर्धक, मासिक धर्म के दौरान आने वाली कठिनाइयों के निवारण एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में प्रभावी जानकारी दी गई । किशोरियों को अल्बेंडाजोल,कैल्शियम एवं आयरन और सेनेटरी पैड एवं दवा का सेवन करने का तरीका बताया गया ।
क्षेत्रीय सुपरवाइज मंजू रानी कुशवाहा द्वारा उपस्थित किशोरियों को एनीमिया को दूर करने के उपाय बताते हुए पोषण आहार संबंधी, किशोरियों को आयरन युक्त आहार लेने की सलाह दी गई । हाथीपुर पीएचसी की स्टाफ नर्स वर्तिका वैश्य ने किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की । जांच के दौरान पाया गया कि कुछ किशोरियों को मासिक धर्म से संबंधित कठिनाइयों को सामना करना पड़ रहा है । कठिनाइयों का समाधान करते हुए जागरूक किया गया । इस मौके पर सरिता पाल, कमलेश कुमारी, सुनीता देवी,सुनीता अग्निहोत्री,बानो,बबीता, मीरा माधुरी, ननकी, रेखा, मुन्नी आदि लोग मौजूद रहीं ।