फतेहपुर । जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विकास खण्ड धाता परिसर में उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत संकुल स्तरीय संघ एवं ग्राम संगठन के पदाधिकारियों और आजीविका सखी इत्यादि कैडर के साथ खण्ड विकास अधिकारी घाता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉ० सुनील कुमार सहायक उद्यान निरीक्षक द्वारा जनपद में उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी ।
जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत कृषकों को शाकभाजी/मसाला/पुष्प क्षेत्र विस्तार व उद्यान रोपण पर अनुदान देय है इस पर ड्रॉप मोर कॉप माइकोइरीगेशन योजनान्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई सयंत्रों (ड्रिप/स्प्रिंकलर) में अनुदान की सुविधा दी जा रही है ।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना व उन्नयन पर 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख का अनुदान देय है ।
जनपद में मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स कम्पनी बाग व रमुवा पंथुवा में स्थापित एवं एक मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव में निर्माणाधीन है । जनपद के शाकभाजी उत्पादक कृषक मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल इकाई से रोग रहित उच्च गुणवत्ता युक्त बेमौसम उन्नत किस्म की शाकभाजी पौध प्राप्त कर सकते है । जिससे कृषकों की आय दोगुनी करने में सहायक होगी ।
उपरोक्त कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं० 138-139 में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खण्ड देवमई एवं मलवा के मो० सं० 9919779564,विकास खण्ड बहुआ एवं असोथर के मो सं 9450261275,विकास खण्ड अमौली व खजुहा के मो 9140136988,विकास खण्ड तेलियानी, हथगांव एवं ऐराया के मो०सं० 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मो० सं० 8756291705 एवं विकास खण्ड हस्वा एवं भिटौरा के मो० नं0 7652088495 पर प्राप्त सकते है ।