
बिन्दकी/फतेहपुर । भूतपूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी बाबूजी की पुण्यतिथि में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पहुंचे उन्होंने भूतपूर्व विधायक के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और कहा कि बाबूजी एक प्रखर वक्ता थे । उन्हें देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति का भी बड़ा ज्ञान था उन्हें हमेशा हमेशा याद रखा जाएगा ।
गुरुवार की दोपहर से ही नगर के मोहल्ला ठठराही में भूतपूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी बाबूजी की पुण्यतिथि मनाई गई पुण्यतिथि के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पहुंचे ।
उन्होंने भूतपूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी बाबूजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वह निर्भीक और प्रखर वक्ता थे उन्हें हम लोग हमेशा याद रखेंगे ।
भूतपूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी बाबूजी की पुण्यतिथि के मौके पर बिन्दकी क्षेत्र के विधायक जय कुमार सिंह जैकी, जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल,भाजपा विधायक विकास गुप्ता ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इसके अलावा पूर्व विधायक करण सिंह पटेल,सपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव,समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह,नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष राधा साहू ,नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष अरविंद गुप्ता और पप्पू के अलावा सुधीर त्रिपाठी,वेद गुप्ता,राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया वेद वर्मा,अजय कुमार,अग्रवाल वीरेंद्र दुबे ने भी श्रद्धा समझी किया ।
इस मौके पर भूतपूर्व विधायक रमाकांत द्विवेदी बाबूजी के पुत्र दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार आलोक द्विवेदी तथा कांग्रेस नेता विनोद द्विवेदी तथा भाजपा नेता विभोर द्विवेदी भी मौजूद रहे ।