
फतेहपुर । जनपद के श्री मन्नालाल दीक्षित इंटर कॉलेज कोराई में प्रबंध समिति का चुनाव आज शिवराम प्रधानाचार्य सदाशिव इंटर कॉलेज रेल बाजार फतेहपुर एवं पर्यवेक्षक राय साहब चौहान प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अलादातपुर फतेहपुर की देखरेख में निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ ।
वही जहा चुनाव में विनोद त्रिपाठी अध्यक्ष,अरुण दीक्षित उपाध्यक्ष, डॉ० अनुराग दीक्षित प्रबंधक,उप प्रबंधक,वेद प्रकाश पांडे कोषाध्यक्ष, डॉ शशिकांत दीक्षित, सुधा त्रिपाठी, पूजा दीक्षित, सिद्धार्थ दीक्षित ,सौरभ दीक्षित,सुशील मौर्य,राज नारायण मिश्रा को सदस्य चयनित किया गया ।