
खागा/फतेहपुर । आज जनपद में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में श्री प्रकाश त्रिपाठी की टीम द्वारा खागा तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुल छ नमूनों को जांच के लिए लिया गया तो वही जांच टीम द्वारा पांच सौ किलोग्राम छेना मिठाई जिसका अनु मानित मूल्य 75 हज़ार व पचास किलो ग्राम राजभोग,लड्डू व अन्य मिठाई जिसकी अनुमानित दाम लगभग 10 हज़ार रुपये आंकी गई जिसको स्वस्थ के लिए हानिकारक आंकते हुए मौके पर ही नष्ट कराया गया ।
वही जांच हेतु लिए गए नमूनों में सतनरैली खासमाऊ के बाला स्वीट हाउस निर्माण ईकाई के प्रोपाइटर सचिन कुमार से डोडा बर्फ़ी, छेना व देशी घी के तीन नमूने सँगहित किया गया । जहां पांच सौ किलो ग्राम छेना नष्ट किया व साथ ही 25 किलो ग्राम देशी घी मिलावटी होने की आशंका पर जब्त किया गया । इसके साथ ही मिश्रा पेड़ा स्वीट हाउस के प्रोपाइटर विजय कुमार मिश्रा के यहां बूदी के लड्डू, छेना व पनीर के तीन नमूनों को लेकर 50 किलो ग्राम अन्य मिठाई को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानकर नष्ट कराया गया वही जांच के लिए भरे गये नमूनों को प्रयोगशाला में भेजा गया है ।
इस जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरज कुमार दीक्षित व दिनेश चंद्र उपस्थित रहे ।