बिन्दकी/फतेहपुर । बिन्दकी नगर के कुंवरपुर रोड स्थित नवीन रिसॉर्ट में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता में कहा कि जमीनी स्तर पर काम करके बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने वाले पार्टी के कार्यकर्ता को ही कांग्रेस पार्टी विधानसभा का टिकट देगी ।
उन्होंने कहा कि विधानसभा टिकट के सभी दावेदार तथा संगठन के लोग मिलकर 6 महीने के अंदर बूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे । उन्होंने सभी दावेदारों तथा पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से सभी लोग संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दें उन्होंने बताया कि बिंदकी विधानसभा क्षेत्र से अभी तक कांग्रेस पार्टी के अभिमन्यु सिंह, बाबर खान, सईद, देवेंद्र कुमार सिंह व फरीउद्दीन उर्फ पप्पू संभावित उम्मीदवार सामने आए हैं बताया कि अभिमन्यु सिंह को छोड़कर सभी चार दावेदार यहां पर मौजूद है अभिमन्यु सिंह का फोन आया था । जिसमें आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण आने मे असमर्थता जताई लेकिन दावेदारी की बात कही है बताया कि कांग्रेस पार्टी से बिंदकी विधानसभा क्षेत्र से कुल पांच संभावित उम्मीदवार सामने आए हैं ।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी कार्यक्रम सभी संभावित प्रत्याशियों व संगठन के सहयोग से आयोजित किये जाएंगे । इसके बाद आने वाले समय में विधानसभा में जमीनी स्तर पर बूथ कमेटी पर काम किया जाएगा और बिन्दकी विधानसभा में कांग्रेस एक मजबूत ताकत के रूप में उभर कर कर सामने आयेगी ।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद बिन्दकी के पदाधिकारियो का स्वागत सम्मान समारोह का कार्यक्रम 3 नवंबर 2024 को काशी कंपलेक्स बिन्दकी में दिन 12:00 बजे संपन्न होगा व तेलियानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियो का स्वागत सम्मान समारोह कार्यक्रम 10 नवंबर 2024 को दिन में 12:00 बजे सनगांव में आयोजित होगा व 17 नवंबर 2024 को मलवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियो का स्वागत सम्मान समारोह का कार्यक्रम दिन में 12:00 बजे मलवा में आयोजित किया जाएगा ।
प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पार्टी के फतेहपुर के जिला संगठन प्रभारी राजन तिवारी,जिला महासचिव विवेक मिश्रा ,नगर अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला,नगर महासचिव इकलाख हुसैन, नगर उपाध्यक्ष मुन्नू बाबू द्विवेदी, सभासद राजू लाला ,पूर्व सभासद शोएब कुरैशी तथा अकरम ,श्यामू यादव आदि रहे ।