फतेहपुर । श्रीराम राज्याभिषेक मंडल की ओर से आयोजित श्रीराम राज्याभिषेक महोत्सव के आयोजन में सांप्रदायिक सदभावना की बयार बही । श्रीराम राज्याभिषेक में प्रभु के गददी पर बैठने के साथ ही तिलक लगाकर आरती उतारकर श्रद्धालु इस शुभ घडी में जयकारे लगाते रहे । विधुत की कुमकुम झालरों और फूल पत्तियों से भगवान श्री राम की अगुवानी को लेकर अयोध्या बने पीलू तले चौराहे को दुल्हन की तरह सजाया गया । वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गुरू वशिष्ठ ने भगवान श्रीराम का राज तिलक किया । जैसे ही श्रीराम सीता सहित अयोध्या की राज गददी में बैठे आतिशबाजी के बीच श्रीराम के जयकारे लगने लगे जिससे समूचा जनमानस भगवान की भक्ति में हिलोरे लेने लगे । वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा भजन संध्या में संगीत की स्वर लहरी में महिला पुरूष और बच्चे न केवल भक्ति की रस में डूबे बल्कि उल्लास से उछल पडे । खास बात यह रही कि पीलू तले चौराहे में राजा दशरथ के बडे पुत्र श्रीराम की राजगददी में मुस्लिम भाइयों ने बढ चढकर हिस्सा लिया ।
ईद बकरीद नवरात्र दशहरा आदि पर्वों को सकुशल संपन्न कराने पर प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को मंडल द्वारा सम्मानित भी किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपरजिलाधिकारी वित्त अविनाश त्रिपाठी एव अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र सिंह, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य,धर्म गुरू स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज, शहरकाजी अब्दुल्ला सइदुल इस्लाम एवं सिक्ख गुरू सरदार ज्ञानी गुरूवचन सिंह का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ ।
इस मौके पर उपस्थित स्वामी विज्ञानानंद जी ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम ने अपने आदर्शों को समाज में स्थापित करते हुये एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करते हुये रामराज्य की स्थापना की थी । राज्याभिषेक के अवसर पर हम सभी उनके आदर्शों को अंगीकार करते हुये समाज में राम राज्य स्थापित करें ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर जिलाधिकारी वित्त अविनाश त्रिपाठी एव अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरीके के आयोजनों से समाजिक समरसता बढती है और अपनत्व का भाव बढता है कार्यक्रम अध्यक्ष फरहत अली सिददीकी ने कहा कि सामाजिक समरसता के क्षेत्र में राज्याभिषेक के कार्यक्रम से समाज में सदभावना का संदेश जाता है । कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट करते हुये कहा कि श्रीराम राज्याभिषेक के आयोजन में सभी का भरपूर सहयोग मिलता है । ऐसे आयोजन से सामाजिक सदभावना बढती है ।
इस मौके पर जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरन,ट्रक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बब्लू सिंह,उमेश तिवारी, पिंटू बाजपेयी, राजीव पोरवाल, गुड्डू राइन,राजगुप्ता, नारायण बाबू गुप्ता, आशीष अग्रहरि, आकाश गुप्ता, रोहित चौरसिया, मनोज सोनी, अरूण जायसवाल, सत्येंद्र अग्रहरि,राम विशाल गुप्ता,वेद प्रकाश गुप्ता, राधेश्याम हयारण, राम प्रकाश गुप्ता,राम स्वरूप् गुप्ता,ब्रजेश सोनी,दीपक साहू,मनीष गुप्ता ,आशीष कुमार गुप्ता, नैंसी गुप्ता, इच्छा गुप्ता, मोहम्मद आजम, मोहम्मद मतीन, गुलाम अली सहित समाज के सभी वर्गों के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे ।