फतेहपुर । जनपद में दीपावली के पूर्व धनतेरस (धनवन्तरि जयंती) का पर्व मनाया जा रहा है । जिसमे एक ओर जहां नगरक्षेत्र,बिन्दकी ,खागा,जहानाबाद समेत सभी कस्बों में मोबाइल,जैवलरी,इलेक्ट्रॉनिक ,फर्नीचर, बर्तन आदि की दुकानों को सजाया गया था । लेकिन समूचे जनपद में त्योहार की चमक फीकी नज़र आई । वही सुबह से देर शाम तक दुकानदार ग्राहकों के इंतजार करते नज़र आये ।
दुकानदारों का कहना है की हर साल की अपेक्षाकृत इस साल धनतेरस में एकदम सन्नाटा ही रहा है । धनतेरस में किसी प्रकार की भीड़ देखने को नहीं मिल रही है न ही बाजार में ग्राहक दिखाई दे रहे हैं ।
वही कुछ दुकानदार महंगाई को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि महंगाई की मार की वजह से त्यौहारो की चमक साल दर साल फीकी पड़ती जा रही है,कम बजट के अनुरूप लोग सिर्फ उतना ही ख़रीदारी कर रहे है जो बेहद ही आवश्यक हैं ।
वही कुछ दुकानदारों ने बेहद ही किफायती दाम लगाकर सामान बेचने को मजबूर है तो वही कुछ लोग लुभावने ऑफर दे रहे है । कई जगह फाइनेंस की भी सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं ।
त्योहार के इस माहौल के बीच सोने की बढ़ते रेट ने सोना चांदी के कारोबारियों की परेशानी बढ़ा दी है । दिवाली जैसे बड़े त्योहार के बाद भी सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ उम्मीद से कम नजर आ रही है । व्यापारियों को इस सीजन सोने की चमक थोड़ी फीकी पड़ने का डर सता रहा है । दामो में पिछले धनतेरस से अब तक सोने की कीमतों में 25-30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है । जिस कारण ग्राहक बाज़ार से गायब है ।