फतेहपुर । आज स्वीप के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का शुभारम्भ ठाकुर युगराज सिंह डिग्री कॉलेज में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० अविनाश त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी सदर प्रदीप कुमार रमन व उपजिलाधिकारी श्वेता सिंह रहीं । सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया ।
अपर जिलाधिकारी को स्वीप आइकॉन व उपजिलाधिकारी को सदर तहसीलदार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।स्वीप आइकॉन द्वारा विधानसभा वार विधानसभा 240 फ़तेहपुर, विधानसभा 241 अयाह शाह का विवरण बताया जिसमें विधानसभा 240 में बीएलओ की संख्या 383,सुपरवाइजर 39,मतदेय स्थल 383, मतदान केंद्र 214 व विधानसभा 241 में बीएलओ 306, सुपरवाइजर 32,मतदेय स्थल 306,मतदान केंद्र 194 हैं तथा यह अभियान आज से 28 नवम्बर 2024 तक चलेगा साथ ही चार तिथियां 9,10,23,24 नवम्बर को सभी बूथों में बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहेंगे । तहसीलदार विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी मतदाता बन सकते हैं ।उपजिलाधिकारी सदर ने स्वयं के साथ अन्य पड़ोसियों, रिश्तेदारों व मित्रों को भी मतदाता बनने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व होता है और इस पर्व में हम मतदाता बनकर ही मतदान कर देश के विकास में योगदान दे सकते हैं । इसलिए हम सभी का यह अधिकार के साथ साथ कर्तव्य भी है ।
इस अवसर पर ठाकुर युगराज सिंह व निवेदिता सिंह गर्ल्स डिग्री कालेज के बच्चों के साथ प्राचार्य जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अमरेश सिंह,बीएलओ अरविंद कुमारअनुराग सिंह,उमा मिश्रा,वीआरसी अंजू वर्मा,अनमोल अग्निहोत्री उपस्थित रहीं ।