
कानपुर । महाराजपुर स्थित ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली का पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
उत्सव का शुभारंभ संस्थान के प्रबंधक आलोक शर्मा व प्रधानाचार्य डॉ. मनीष तिवारी ने द्वीप प्रज्वलन भगवान श्रीगणेश व माता लक्ष्मी का पूजन करके किया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं रंगोली बनाना,दीपक सजाना,कार्ड व पोस्टर प्रतियोगिता के साथ ही दीपावली पर्व से जुड़े कुछ रोचक सांस्कृतिक व धार्मिक भावना से जुड़े मंचन प्रस्तुत किए गए ।
वही इस अवसर पर प्रबंधक आलोक शर्मा ने शिक्षको एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हमेशा सत्य की राह पर ही चलना श्रेष्ठ होता है । यही रास्ता हमारे जीवन में प्रकाश भरता है तथा सदैव नई रोशनी व नई ऊर्जा प्रदान करता है ।
प्रधानाचार्य डॉ. मनीष तिवारी ने कहा कि विद्यालयों में इस प्रकार के पर्वो को मनाने से हमारी भावी पीढी को सनातन संस्कारों व संस्कृति की सीख मिलती है । यही सनातन संस्कार छात्रों को सही दिशा में आगे बढ़ने को प्रेरित करते है । अपने प्राचीन परम्पराओं, सभ्यता व संस्कृति से जुड़कर अपने प्राचीनता को आज भी जीवन्त बनाए हुए है और विद्यालय हमारी संस्कृति हस्तान्तरण के महत्वपूर्ण केंद्र का भी दायित्व निभाते है । दीपावली अंधकार पर प्रकाश व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है ।
इस दौरान विद्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किए । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवाजी हाउस, द्वितीय स्थान टैगोर हाउस, तृतीय स्थान रमन हाउस ने प्राप्त किया । दीपक सजावट में प्रथम,नैना यादव द्वितीय, आराध्या तिवारी तृतीय आराध्या सिंह तथा कार्ड व पोस्टर बनाने में प्रथम श्रेया, द्वितीव जैसमिन, तृतीय दीपक तिवारी ने स्थान प्राप्त किए, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रीराम का अभिनय अंजली ने सीता माता का सुर्याशी व भईया लक्ष्मण का अभिनय अनवी ने किया हनुमान का अभिनय सिद्धार्थ,अथर्व ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एएन पांडेय, अनीता श्रीवास्तव, अनुराधा दुबे,उत्कर्ष सिंह, रजत तिवारी, प्रिंस, प्रीति शर्मा, भावना अवस्थी, अजुम शेख, रचना आदि ने लोग मौजूद रहे ।