– पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मुख्यमंत्री से की गई मांग
कानपुर । फतेहपुर में एनआईए के पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड को लेकर आज जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने तत्वावधान में शोक सभा का आयोजन कर पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की गई ।
शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार खरे ने पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त करते प्रदेश के लाॅ एण्ड आर्डर पर सवाल उठाए और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की । उन्होंने इस मौके पर पत्रकार के परिजनों को सुरक्षा देने के साथ सहायता धन राशि दिए जाने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की । शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर पत्रकार दिलीप सैनी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एवं आइना के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गिरीश कुमार खरे, प्रदेश प्रभारी डाॅ. के. एम. त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, प्रदेश सचिव रवीन्द्र त्रिपाठी, कीर्ति शुक्ला, सुरेश चौरसिया, महामंत्री कुलदीप सक्सेना,संगठन मंत्री आशीष मिश्रा लखनऊ मंडल अध्यक्ष पी.एन. शर्मा,कानपुर जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम ,बांदा जिलाध्यक्ष माया तिवारी, फतेहपुर से प्रशांत तिवारी सहित बडी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे ।