
– पद से हटाते हुए संघ की प्राथमिक सदस्यता की समाप्त
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने संगठन विरोधी कार्यों में लगातार लिप्त रहने पर ब्लॉक स्तर के छः पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है । प्रदेश नेतृत्व के सख्त निर्देश पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने 06 पदाधिकारियों को उनके पद से हटाते हुए संगठन से उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त करने का लिखित आदेश जारी किया है ।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में आज जिले के विभिन्न ब्लाकों के 06 पदाधिकारियों के खिलाफ उनके संगठन विरोधी कार्यों में लगातार लिप्त रहने पर तत्काल प्रभाव से पदच्युत कर दिया गया है साथ ही संगठन की प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है ।
कार्रवाई की जद में अमौली ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, अमौली ब्लॉक मंत्री दयाराम गौतम, बहुआ ब्लॉक के संयुक्त मंत्री पंकज पासवान, विजयीपुर ब्लॉक के कोषाध्यक्ष सुभाष चन्द्र मौर्य, ऐरायां ब्लॉक मंत्री कुलदीप कुमार कुलभूषण व देवमई ब्लॉक मंत्री योगेन्द्र सिंह चौहान शामिल हैं ।
वहीं अमौली ब्लॉक के अध्यक्ष व मंत्री के हटाये जाने से रिक्त हुए पदों की वैकल्पिक जिम्मेदारी निभाने के लिए अमौली ब्लॉक के रोटी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्मा को ब्लॉक संयोजक व भगौनापुर कम्पोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक कुमार, मीनाक्ष देव को सह संयोजक पद की जिम्मेदारी के लिए नामित किया गया है ।