
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर में रिटायर्ड दरोगा के सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है । चोरों ने मकान में रखा जनरेटर, समरसेबिल की मशीन, स्टार्टर, तार सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले गए । मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।
मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद निवासी ब्रह्मानन्द मिश्रा जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद से रिटायर्ड है । उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनका नया मकान पुरवामीर के साइन सिटी के बगल में है । सोमवार को वह मकान पहुंचे तो देखा कि मकान के पीछे का दरवाजा का ताला टूटा पड़ा हुआ और समान बिखरा पड़ा है ।
उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने मकान के पीछे का दरवाजा का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश हुए और मकान में रखा जनरेटर, समर सेबिल की मशीन,स्टार्टर,तार सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले गए । पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई ।