
फतेहपुर । जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के निर्देशानुसार छठ पूजा के त्यौहार के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्र में पंचायती राज विभाग द्वारा सफाई कर्मी की टीम गठित कर गंगा नदी,यमुना नदी व अन्य घाटों/मंदिरों के आस पास साफ सफाई कराई जा रही हैं । साथ ही सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए है कि छठ पूजा के त्यौहार के दृष्टिगत घाटों के पास प्रकाश और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए ।
साथ ही यदि कही रास्तों में गड्डे आदि हो तो उसकी मरम्मत कराए । Adop अपने क्षेत्र में भ्रमण कर ले किसी स्तर पर त्यौहार के दृष्टिगत लापवाही न बरती जाए । विकास खंड ऐरायां में गंगा घाटो, शिवराजपुर,गंगदेव गाजीपुर बहुआ की साफ सफाई करते हुए सफाई कर्मचारियों की टीम द्वारा साफ सफाई कराई गयी ।