
कानपुर । कस्बा सरसौल के पंचायत भवन में यातायात सुरक्षा माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने जन जागरूकता चौपाल लगाई । एसीपी सृष्टि सिंह ने लोगों से अपील की कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें । दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाएं, चार पहिया वाहन का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट लगाए । जीवन सुरक्षित करने के लिये वाहनों के प्रयोग के समय यातायात नियमों का पालन करें ।
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके जान बचाई जा सकती है । इस दौरान एसीपी ने व्यापारियों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याएं के निस्तारण के लिए दिशानिर्देश दिए । वही उन्होंने मौजूद महिलाओं व बालिकाओं को 112 पुलिस सहायता,1090 महिला हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा व 108 एंबुलेंस सेवा के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर राज कुमार यादव ट्रैफिक इंस्पेक्टर,विनय गौतम उपनिरीक्षक, सुशांत पांडेय उप निरीक्षक, राम कुमार उर्फ देवगौड़ा ग्राम प्रधान सरसौल, विनोद विश्वकर्मा,अनिल विश्वकर्मा,भानू यादव,मुकीम खान,शैलेंद्र सिंह,असीम खान, मो. वारिस, हरिओम शिवहरे आदि लोग मौजूद रहे ।