
– मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने से एक अभियुक्त घायल, अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर । पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के नामजद फरार दो अभियुक्तों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है । इनमें से एक आरोपी मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभी भी दो अभियुक्त फरार है । जिनकी पुलिस टीमें सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड में नामजद नौ अभियुक्तों में से अब तक सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें पांच आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है । जबकि चार आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर थे जिनमें से देर रात पुलिस ने दो अभियुक्तों अनुराग तिवारी व आलोक तिवारी को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस के अनुसार पुलिस मुठभेड़ में चली गोली से एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में अनुराग तिवारी व आलोक तिवारी शामिल है ।
पुलिस के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के वहीदापुर गांव के समीप पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी । इसी दौरान एक कार में दिलीप सैनी हत्याकांड के फरार आरोपी भाग रहे थे । कार सवार लोगों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया । इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया और फायरिंग शुरू कर दी । इस दौरान पुलिस भी बचाव में फायरिंग करने लगी । पत्रकार के हत्यारोंव पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में अनुराग तिवारी के पैर में गोली लगी। जबकि आलोक तिवारी ने असलहा फेंक कर सरेंडर कर दिया ।
पुलिस ने बताया कि हथियारों के पास से हत्या में प्रयोग किए गए चाकू व कुछ नगदी असला व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं ।