
बिन्दकी/फतेहपुर । देर रात को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई । जिसके चलते बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।
हालांकि जीवित रहने की आशा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वहीं इसी दुर्घटना में बाइक में सवार एक अन्य युवक मामूली घायल हुआ ।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटिलिहा गांव के समीप रिंद नदी पुल के निकट मंगलवार व बुधवार की मध्य रात करीब ढाई बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई । दुर्घटना में बाइक में पीछे बैठा अब्दुल हसन उम्र 45 वर्ष निवासी लखईया अजीतपुर थाना अजगैन जनपद उन्नाव की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर रात में पुलिस मौके पर पहुंची । जीवित रहने की आशा पर अब्दुल हसन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया इस मामले में बाइक चालक रमजान निवासी जाफरगंज फतेहपुर ने बताया कि वह अपने मित्र अब्दुल हसन के साथ किसी काम से गाजीपुर कस्बे गया था । वहां से रात में बाइक द्वारा वापस अपने घर जफरगंज आ रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई । जिसमें अब्दुल हसन की मौत हो गई है ।
बताया गया है कि उसे भी हल्की चोट लगी है । वहीं पुलिस ने मृतक के सव को बुधवार की सुबह कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।