
फतेहपुर । जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोकशी की सटीक सूचना पर पुलिस पहुँची जहाँ गौतस्करों से मुठभेड़ हो गई । इस मुठभेड़ में में एक तस्कर के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गया । वही घायल गौ तस्कर को पुलिस इलाज के लिए ले गई ।
जनपद के एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि बुधवार की देर रात गाजीपुर व ललौली पुलिस द्वारा गाजीपुर थाना अंतर्गत चकस्करन में फरार चल रहे वांछित अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही थी । तभी गाज़ीपुर पुलिस को मुखबिर के जरिए औगासी रोड में देवलान गांव के समीप एक महुआ के बाग में कुछ लोगों द्वारा गोकशी करने की सटीक सूचना मिली ।
सूचना पाकर दोनों थानों की पुलिस सँयुक्त रूप से मौके पर पहुंची और गौ तस्करों को आत्म समर्पण के लिए बोला । उसी दौरान गौ तस्करों द्वारा पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई । बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की फायरिंग से गौतस्कर हसीन पुत्र नसीम उम्र 42 निवासी कसौदा सातआना कस्बा ललौली के पैर में गोली लग गई । गोली लगने से गौ तस्कर जमीन में गिर गया जबकि एक अन्य गौ तस्कर गुलाम हैदर निवासी शेखान थाना ललौली अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया ।
वहीं घायल अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लेकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया वहीं घटनास्थल पर पुलिस को एक तमंचा ,कारतूस, कुल्हाड़ी, चापड, नगदी सहित अन्य गौवध में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां भी बरामद हुई है । वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों पर इससे पूर्व में भी गोवध के कई मुकदमे दर्ज है ।