
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बा में पराली लादकर जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गयी । जिस कारण ट्रैक्टर में आग लग गई और पराली जलने लगी । तुरंत ड्राइवर ने सूझ बूझ से कूद कर अपनी जान बचाई तो वही सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया ।
कस्बा बकेवर निवासी दिनेश शुक्ला ने अपने खेत की पराली गांव गोपालपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी को बेंचा था । जिसे वह
गुरुवार की दोपहर उनके खेतो से लादकर गोपालपुर निवासी बसंतू पाल के ट्रैक्टर से वापस अपने गांव जा रहा था । तभी बसंतू ने खेत से जैसे ही ट्रैक्टर चक मार्ग में चढ़ाया तो गलियारे के किनारे खड़े 11 हजार लाइन के नीचे लटक रहे तार की चपेट में आ जाने से ट्राली में लोड पराली में आग लग गई और पराली धू-धू कर जलने लगी ।
ग्रामीणों के शोर मचाने पर ड्राइवर ट्रैक्टर से कूदकर कर अपनी जान बचाई । प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया तो वही मौके पर मौजूद ग्रामीण ने कहा कि बिजली विभाग को कई बार सूचित करने के बावजूद विभाग लटकते तारों को ठीक नहीं कर रहा है । जिस कारण कई हाई टेंशन लाइन के खंभे झुके हुए हैं जिससे किसी को भी जान का खतरा बना रहता है ।