
कानपुर । अवैध अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई की है ।
एसीएमओ के ने छापेमारी करते हुए महाराजपुर,सरसौल, पुरवामीर आदि गांवों में संचालित कई अस्पतालों के डॉक्यूमेंट ना मिलने पर कार्रवाई करते हुए संचालकों को नोटिस थमाया है । एसीएमओ की छापेमारी के दौरान झोलाझाप डॉक्टरों व अवैध संचालित अस्पतालों के संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा ।
नगर के चकेरी,रुमा,नरवल,महाराजपुर, सरसौल, सिकठिया आदि गांवों में मानकों की अनदेखी कर संचालित हो रहे निजी अस्पताल/क्लिनिक पर जिला प्रशासन का शिकंजा कसना शुरू हो गया ।
बुधवार को एसीएमओ डॉ. यूबी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग टीम ने कस्बों व गांवों में संचालित अस्पतालों में छापा मारा ।
उन्होंने अस्पतालों में आग बुझाने का उपकरण,आपरेशन थियेटर,वार्ड में साफ-सफाई आदि की जांच की । साथ ही अस्पताल के स्टाफ और उनकी डिग्री की जानकारी ली । एसीएमओ की छापेमारी के दौरान कई संचालक क्लीनिक व अस्पतालों में ताला लगा कर फरार हो गए वहीं कई अस्पतालों में कमियां पाई जाने के बाद एसीएमओ ने अस्पतालों के संचालकों को नोटिस थमाया है । वही एसीएमओ डॉ. यूबी सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा को लेकर बुधवार को सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अधिकांश विभागीय रिकार्ड पूरे मिले । सीएसची में एसीएमओ के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई ।